दिल्ली में सेक्सोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर
सेक्स समस्याएँ-
सेक्स समस्याएँ कई कारणो से हो सकती है जैसे मनोवेज्ञानिक, शारीरिक जैसे शुगर, हाई बी पी , दोषपूर्ण जीवन शैली , सेक्स बारे ग़लत फ़हमियाँ, संबंधो में तनाव या साधारण दवाइयों के साइड इफ़ेक्ट । सटीक उपचार के लिए इन सब बातों का जाँच पड़ताल से पता लगाया जाना आवश्यक है । पहले जाने क्या होती है सेक्स समस्याएँ –
पुरुषों की सेक्स समस्या-
शीघ्र पतन (Early Discharge) - दुनिया भरके वयस्क पुरूषों में यह समस्या पायी ज़ाती हे । लगभग २१% से ज़्यादा पुरुषों की यह सबसे गंभीर सेक्स समस्या हे। यदि योनि प्रवेश से १ मिनट के भीतर पुरुष संखिलत हो जाए तथा इस कारण आपस में तनाव होने लगे तो इसे शीघ्र पतन कहा जाएगा ।
ये समस्या दो प्रकार की होती हे – Life Long यानि सेक्स जीवन आरम्भ करने से लेकर अथवा Aquired यानि कुछ समय ठीक रहने के बाद से लेकर । कुछ मामलों में समस्या केवल एक पार्ट्नर ( वेवाहिक साथी अथवा कोई अन्य ) के साथ होती हे जिसे situational कहते हे अन्यथा यह सभी परिस्थितियों में जिसे global कहा जाता हे ।
नपुंसकता ( Erectile Dysfunction)- यदि सम्भोग के समय पुरुष के लिंग में वांछित टायट्नेस या सख़्ती न होने से अपेक्षित सेक्स न हो पाए जिससे एक या दोनो पार्ट्नर्ज़ को परेशानी हो या संबंधो में तनाव हो तो इस को नपुंसकता की स्थिति कहा जाता हे।
यदि सम्भोग के समय पुरुष के लिंग में वांछित टायट्नेस या सख़्ती न होने से अपेक्षित सेक्स न हो पाए जिससे एक या दोनो पार्ट्नर्ज़ को परेशानी हो या संबंधो में तनाव हो तो इस को नपुंसकता की स्थिति कहा जाता हे।
लिंग पर दिखती नीली नाड़ियाँ- अधिकांश पुरुषों के इरेक्ट या टाइट लिंग पर एक या एक से ज़्यादा नीली नसें दिखाई देती हे। लोगों को गुमराह करने वाले वैद्य या हकीम इसी को बीमारी बना के अपना उल्लू सीधा करते हे। उनके अनुसार ये सेक्स की कमज़ोरी की निशानी है और हस्तमैथुन की अधिकता इसका कारण है।
देरी से डिस्चार्ज होना ( Delayed Discharge)- इसका अर्थ हे कि योनि में प्रवेश के बाद डिस्चार्ज होने में अधिक समय लगना जिससे एक या दोनो पार्ट्नर को परेशानी हो। अनेक लोग इसके लिए कभी डॉक्टर के पास नहीं आते क्योंकि इसे एक लाभकारी बीमारी मानते हे। परन्तु यदि पुरुष लगातार काफ़ी समय से सेक्स के समय चाह कर भी डिस्चार्ज न हो तो इस से निराशा होने लगती हे । विशेषतोर पर जो गर्भ धारण का प्रयास कर रहे हों, ये बड़ी परेशानी का कारण होती हे।
कारण-
⁃ दवाओं के साइड इफ़ेक्ट के कारण – जैसे डिप्रेशन की दवा , बीपी की दवा यदि आप ले रहे हों तो ऐसा हो सकता हे।
⁃ यदि आपका ध्यान सेक्स के समय इधर उधर भटक जाए जिस से आप को ऐंज़ाइयटी हो तो वांछित उत्तेजना के स्तर पर नहीं पहुँच पाएँगे और लिंग समय से पहले टायट्नेस खोने लगेगा । ऐसेमें चरमोत्कर्ष पर पहुँचना बड़ा मुश्किल होगा।
नाइट फ़ॉल अथवा स्वप्नदोष- सेक्स के बारे में प्रचलित अनेकों ग़लत धारणाओं में से एक हे – स्वप्न दोष के बारे में।सामान्य मनोयौन विकास की प्रक्रिया में युवा होने पर शरीर में अनेक परिवर्तन आते है। बाह्य सेक्स के अंग विकसित होते हे और आंतरिक अँगो में शुक्राणु विकसित होते हे और वीर्य बनाने वाली ग्रंथिया सक्रिय हो जाती हे। ये सब सेक्स हॉर्मोन टेस्टास्टरोन की अति सक्रियता से ही संचालित होता हे ।
स्वप्नदोष का मामला भी इसी टेस्टास्टरोन से सम्बंधित हे । सुबह के समय इस हॉर्मोन का स्रवा सबसे अधिक होता हे जिस से नींद के दौरान इरेक्शन होता हे, अवचेतन अवस्था में शरीर में उत्तेजना के सभी लक्षण होने लगते हे और इसी कड़ी में स्वप्न आने के साथ इजैक्युलेशन अथवा डिस्चार्ज हो जाता हे ।अनेक लोग मानते हे कि वीर्य आपकी शक्ति और ऊर्जा का स्रोत होता हे इसलिए इस प्रकार वीर्य निकलने से कमज़ोरी हो जाती हे।
महिलाओ की सेक्स समस्या -
कामेच्छा की कमी ( Low Sex
Desire)- ये समस्या पुरुषों एवं महिलाओं दोनो में हो सकती हे परंतु आमतौर पर डॉक्टर के पास महिलाओं के मामले ज़्यादा आते हे। आम तौर पर पुरुषों में ये समस्या ED या शीघ्रपतन के बाद शुरू होती हे । सेक्शूअली ऐक्टिव महिलाओं में से लगभग एक तिहाई से दो तिहाई को ये समस्या होती हे । आयु बढने के साथ इसकी सम्भावना ज़्यादा होने लगती हे ।
इस समस्या के अनेक कारण हो सकते हे।
⁃ अत्यधिक थकान
⁃ डिप्रेशन
⁃ गर्भधारण का भय
⁃ साथी को पसंद न करना या किसी और को पसंद करना
⁃ साथी से आपसी तनाव
⁃ शरीर के द्रव्य जैसे वीर्य , राल , या वैजिनल द्रव्य से घृणा ( मानसिक बीमारी ओसीडी का भाग )
⁃ होरमोनेस जैसे टेस्टास्टरोन ओर एस्ट्रजेन की कमी
⁃ मधुमेह या उच्च रक्त चाप
यदि आप को लगता है कि कोई सेक्स समस्या है तो अपनी सेक्स समस्या को छुपाये नहीं। बेस्ट सेक्सोलॉजिस्ट इन दिल्ली डॉ. युवराज अरोरा मोंगा से बेझिझक परामर्श लें. । यौन समस्याएं निराशाजनक हैं। लेकिन यह मत सोचो कि कोई इलाज नहीं है। अगर ऑनलाइन आयुर्वेदिक दवाएं या अन्य डॉक्टरों के यौन उपचार काम नहीं करते हैं तो निराश न हों। क्योंकि हर कोई जानता है कि डॉ मोंगा मेडी क्लिनिक ने वर्षों से आजमाए और परखे हुए इलाज से अपने जीवन को खुशहाल बनाया है!
सेक्स समस्या और उनका इलाज के लिए संपर्क करे
----+91-8010977000, +91-9999219128