दिल्ली में बवासीर के डॉक्टर ||| Piles Doctor in Delhi||8010931122 |||

दिल्ली में बवासीर के डॉक्टर || Piles Doctor in Delhi 

Piles Treatment: पाइल्स से न हों परेशान, घरेलू उपचार से मिलेगा समाधान

दिल्ली में बवासीर के डॉक्टर


पाइल्स यानी बवासीर में लोग महंगी-महंगी दवाईयां खाते हैं जो कि लंबे समय तक चलती हैं लेकिन अगर थोड़े से घरेलू उपचार और योग के आसनों का सहारा लिया जाए तो बिना महंगी दवाईयों के भी इस पर काबू पाया जा सकता है.

वैसे तो रोग कोई भी हो, रोगी के लिए अभिशाप ही होता है लेकिन आज हम जिस बीमारी की बात कर रहे हैं वह बहुत ही कष्टदाई और शर्मसार करने वाली बीमारी है. रोगी को अपनी इस बीमारी को बताने में भी शर्म और हिचकिचाहट होती है. बात हो रही है पाइल्स यानी बवासीर की. यह बीमारी बहुत पीड़ादायक होती है. अक्सर लोग इस बीमारी में महंगी-महंगी दवाईयां खाते हैं जो कि लंबे समय तक चलती हैं लेकिन अगर थोड़े से घरेलू उपचार और योग के आसनों का सहारा लिया जाए तो बिना महंगी दवाईयों के भी इस पर काबू पाया जा सकता है. सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि पाइल्स (बवासीर) कितने तरह का होता है और इसके लक्षण क्या हैं- 

1- खूनी बवासीरः खूनी बवासीर में किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होती है केवल शौच के समय खून आता है. शुरुआत में थोड़ा-थोड़ा खून आता है पर बाद में ज्यादा आने लगाता है. 

2-बादी बवासीर: बादी बवासीर रहने पर पेट खराब रहता है. कब्ज बना रहता है. गैस बनती है. बवासीर की वजह से पेट बराबर खराब रहता है. न कि पेट गड़बड़ की वजह से बवासीर होती है. इसमें जलन, दर्द, खुजली, शरीर में बेचैनी, काम में मन न लगना इत्यादि समस्या हो जाती हैं. 

अब बात आती है इसके इलाज की. योग एवं आयुर्वेद एक्सपर्ट निकेत सिंह कहते हैं कि ऋषियों द्वारा दी गई उपचार पद्धति में इस बीमारी का सटीक, सफल और स्थाई उपचार संभव है. 

दिल्ली में बवासीर के डॉक्टर

नारियल औऱ छाछ

 इसका सबसे आसान इलाज है नारियल और छाछ (मट्ठे) से. इसके लिए नारियल के ऊपर जटा को आग में जलाकर उसकी भस्म (राख) को इकठ्ठा कर लें. इस भस्म की 3-3 ग्राम की 6 पुड़िया बना लीजिए. इस भस्म को 100 ग्राम छाछ ( मठ्ठा) में मिला कर दिन में 3 बार (सुबह, दोपहर और शाम) सेवन करने से 1 दिन में ही लाभ दिखने लगता है. 

हल्दी से पाइल्स का रामबाण इलाज.

हल्दी बहुत गुणकारी मानी गई है और इसका इलाज बहुत सारी बीमारियों में किया जाता है. अक्सर लोग बवासीर (Piles Problem) के समस्या के समय बहुत परेशान रहते हैं. मार्केट में मिलने वाली कई सारी बवासीर का इलाज (Piles Treatment At Home) करने वाली दवाइयों का सेवन करने लगते हैं. लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं मिलता है. पाइल्स एक ऐसी समस्या है जिसे लोग बताने में हिचकिचाते हैं. बवासीर (Bawasir Ke Gharelu Upchar) का कोई खास शर्तिया इलाज नहीं होता है लेकिन आप कुछ उपायों को कर के इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं. इसलिए आज हम जानेंगे बवासीर का हल्दी से गुणकारी इलाज कैसे किया जाता है.

पेनफुल पाइल्स से पाएं राहत 

पाइल्स से निजात पाने (Piles Treatment At Home In Hindi) के लिए हल्दी बहुत गुणकारी है. हल्दी के साथ कुछ चीजों को मिक्स (Piles Medicine At Home) कर इसका इस्तेमाल करने से आपको पाइल्स में जल्दी राहत मिलेगी. बवासीर के समय बहुत पीड़ा होने लगती है और लोग इस बीमारी के बारे में खुल कर शेयर भी नहीं कर पाते हैं. तो आज यहां हम आपको बताया रहे हैं हल्दी से पाइल्स का रामबाण इलाज.

नारियल तेल और हल्दी पाउडर 

नारियल का तेल (Coconut Oil For Piles Treatment) आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज में अहम रोल निभाता है. बवासीर कि समस्या होने पर नारियल के तेल में थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर इसे अपने पाइल्स की जगह पर यानी हल्के हाथों से या कॉटन लगाने से आपको गुदा के हिस्से पर होने वाले बवासीर से राहत मिलती है. इसे कुछ दिनों तक लगातार करें.


दिल्ली में बवासीर के डॉक्टर

एलोवेरा जेल और हल्दी 

थोड़ा सा एलोवेरा जेल (Aloevera Gel With Haldi) में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. रात मैं नियमित रूप से सोने के समय आपको अपनी गुदा पर बवासीर वाली जगह पर इस लेप को लगाना है. दो हफ्तों तक लगातार ऐसा करें. इससे आपको बवासीर से जल्द ही राहत मिलेगी.

देसी घी और हल्दी है रामबाण इलाज

देसी घी कई बीमारियों में बहुत ही गुणकारी है. नियमित रूप से देसी घी का सेवन करने से आपको कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. बवासीर कि समस्या होने पर थोड़ी सी देसी घी में एक चम्मच हल्दी मिला कर मिश्रण बना लें. इसे अपने गुदा के हिस्से पर या अपनी बवासीर वाली जगह पर नियमित तरीके से लगाएं. कुछ ही दिनों में आपका बवासीर छु मंतर हो जाएगा.

बकरी का दूध, हल्दी और काला नमक

बवासीर (Piles Symptoms) से निजात पाने के लिए एक कप बकरी के दूध में एक चम्मच हल्दी (Goat Milk With Turmeric) और आधा चम्मच काला नमक मिलाकर कुछ दिनों तक लगातार सेवन करें. इस इलाज को रोजाना करेंगे तो आपको जरूर फायदा मिलेगा.

नहाने के टब में हल्दी डाल कर करें इस्तेमाल 

यदि आप बाथ टब (Turmeric In BathTub) में नहाते हैं तो नहाने के पानी में या टब में दो चम्मच हल्दी को मिलाकर उस पानी (Piles Treatment In Hindi) में 15 मिनट के लिए बैठें. ऐसा तीन-चार दिन लगातार करने से आपके त्वचा के विकार दूर हो जाएंगे और आपका बवासीर सौ प्रतिशत ठीक हो जाएगा.


दिल्ली में बवासीर के डॉक्टर

नीम के फलों की गिरी

नीम के फलों की गिरी पाइल्स रोग में बहुत शीघ्र लाभ देती है. एक नीम के फल की गिरी और उतनी ही मात्रा में गुड़ प्रतिदिन सुबह खाली पेट लेने से 7 से 8 दिन के अंदर पाइल्स रोग जड़ से खत्म किया जा सकता है. 

योग के इन आसनों को भी अपनाएं-

योग एक्सपर्ट निकेत सिंह ने बताया कि बवासीर के सफल उपचार के रूप में योग के तीन आसन बहुत कारगर सिद्ध होते हैं. सुबह-सुबह बासी मुंह पानी पिएं और उसके बाद यह तीन आसन करें. 

ताड़ासन

एक स्थान पर सीधे खड़े हो जाएं. दोनों हाथों को हवा में ऊपर उठा लें और हथेलियां आपस में जोड़ लें. फिर एड़ियों को ऊपर उठाएं और पंजे के बल खड़े हों. फिर शरीर को ऊपर खिंचने का प्रयास करें और जितना हो सके ऊपर खींचें. कुछ सेकेंड बाद एड़ियां नीचे कर लें. यह प्रक्रिया तीन बार अपनाएं. 

तिर्यक ताड़ासन

ताड़ासन की तरह ही हवा में ऊपर उठे और शरीर को एक बार बाएं खींचे. फिर दोबारा ताड़ासन की पोजीशन में आकर फिर शरीर को दाएं खींचें. 

कटिचक्रकासन

दोनों पैर बराबर रखकन दोनों हाथों को जमीन के समानांतर रख लें. फिर कमर को पहले बाएं फिर दाएं घुमाएं. यह प्रक्रिया पांच-पांच बार करें. 

दिल्ली में बवासीर के डॉक्टर ||| Piles Doctor in Delhi||8010931122

दिल्ली में बवासीर के डॉक्टर || Piles Doctor in Delhi

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Contact Form